सोच रही है आज ये घड़ी
क्यों मैं दीवार पर हूँ जड़ी
देखते हैं सब मोबाइल को
अब मेरी नहीं किसी को पड़ी
सोच रही है आज ये घड़ी
रोज़ मुझको घुमा कर लाते थे
मुझे देख कर कार्यक्रम बनाते थे
उपहार में भी मुझको दे जाते थे
अब धूल में सड़ रही पड़ी पड़ी
सोच रही है आज है घड़ी
बच्चों के सुख दुख की साथी थी
उनके कितने काम मैं आती थी
परीक्षा पेपर को भी जल्दी निपटाती थी
मोबाइल ने कर दी उसकी खाट खड़ी
सोच रही है आज ये घड़ी
गृहणियों को भी काम मैं आती थी
मुझे देख कर सब खुश हो जाती थी
मनपसंद नाटक मैं उन्हें याद दिलाती थी
अब हो गयी ऐसी हालत जैसे हो सड़ी
सोच रही है आज ये घड़ी
रवि गोयल की कलम से
क्यों मैं दीवार पर हूँ जड़ी
देखते हैं सब मोबाइल को
अब मेरी नहीं किसी को पड़ी
सोच रही है आज ये घड़ी
रोज़ मुझको घुमा कर लाते थे
मुझे देख कर कार्यक्रम बनाते थे
उपहार में भी मुझको दे जाते थे
अब धूल में सड़ रही पड़ी पड़ी
सोच रही है आज है घड़ी
बच्चों के सुख दुख की साथी थी
उनके कितने काम मैं आती थी
परीक्षा पेपर को भी जल्दी निपटाती थी
मोबाइल ने कर दी उसकी खाट खड़ी
सोच रही है आज ये घड़ी
गृहणियों को भी काम मैं आती थी
मुझे देख कर सब खुश हो जाती थी
मनपसंद नाटक मैं उन्हें याद दिलाती थी
अब हो गयी ऐसी हालत जैसे हो सड़ी
सोच रही है आज ये घड़ी
रवि गोयल की कलम से
No comments:
Post a Comment